बहराइच, दिसम्बर 29 -- बहराइच, संवाददाता। पयागपुर इलाके के महरौली गांव के पास शिवदहा मोड़ के समीप रविवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पैदल राहगीर से टकराकर पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार दो युवकों सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पयागपुर थाने के बेसनपुरवा निवासी भीम (17) पुत्र गंगा राम, मिथुन (19) पुत्र केशव बाइक से रविवार रात शिवदहा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महरौली गांव के पास अनियंत्रित बाइक सड़क पर पैदल जा रहे महरौली निवासी नंदे यादव (15) पुत्र राज कुमार से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण रही कि बाइक सवार दोनों युवक और पैदल चल रहा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने ब...