लखनऊ, मार्च 7 -- माल। माल के रामनगर में शुक्रवार को राहगीर को बचाने में दरोगा मोहम्मद रोशन की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ में घुस गई। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दरोगा और ड्राइवर बाल-बाल बच गए। माल थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद रोशन शुक्रवार को कार से थाने आ रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। सुबह करीब 11:30 बजे वह इटौंजा रोड स्थित रामनगर पहुंचे तभी सामने एक राहगीर आ गया। उसे बचाने में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दरोगा व ड्राइवर बाल-बाल बच गए। इटौंजा में हुए हादसे में दो घायल इटौंजा। इटौंजा में शुक्रवार को सीतापुर रोड पर मानपुर सब्जी मंडी के पास सड़क पार कर रहे लोधौली निवासी बलऊ (45) को विपरीत दिशा में आ रही डीसीएम ने टक्कर मार...