लखनऊ, नवम्बर 20 -- हरदोई रोड स्थित बुधड़िया गांव के पास बुधवार देर रात सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इलाज के दौरान वहां अनुज यादव (26) की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक बुधवार देर रात दो बजे बुधड़िया गांव के सामने मलिहाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे काकोरी निवासी जगदीश को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलती चली गई। जिससे बाइक सवार उन्नाव के हसनगंज हरौनी व हालपता ठाकुरगंज निवासी अनुज यादव (26) व हरदोई के संडीला रसूलपुर निवासी गंगाराम सहित तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां जगदीश को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बाइक सवार अनुज व गंग...