लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ। गोमतीनगर के विकास खंड में बाइक सवार लुटेरे एक राहगीर की चेन लूटकर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। विशाल खंड निवासी हीरा लाल यादव के मुताबिक शनिवार को पारिवारिक सदस्य को लेने के लिए पैदल ही गीता वस्त्रालय गए थे। वहां से रात नौ बजे वापस जाते समय विकास खंड के कोवजिना कैफे के पास बाइक से पहुंचे दो लुटेरे आ गए। बदमाशों ने हीरालाल यादव के गले पर झपट्टा मार कर उनकी सोने की चेन लूट ली और मेयो हास्पिटल की ओर भाग निकले। इस दौरान पीड़ित ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...