नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, व. सं.। बदरपुर थाना पुलिस ने राहगीरों के साथ लूटपाट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 19 वर्षीय मृत्युंजय ने मोलरबंद एक्सटेंशन में एक हॉट-डॉग विक्रेता के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि पीड़ित लक्ष्मण हॉट-डॉग का ठेला लगाता है। वह 30 नवंबर की रात काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान खजूर रोड मोलरबंद के पास दो युवकों ने उससे 1500 रुपये लूट लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...