रामगढ़, जुलाई 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लायंस क्लब भुरकुंडा के सदस्य विजय वर्णवाल ने गुरुवार को अपना जन्मदिन पौधा वितरण कर मनाया। भुरकुंडा टेकर स्टैंड स्थित न्यू मेडिसिन सेंटर के समीप विजय वर्णवाल ने राहगीरों को पौधा भेंट कर प्रकृति के प्रति अपना भावना प्रदर्शित की। इस दौरान उन्होंने लोगों से पौधों की देखरेख व संरक्षण का भी वचन लिया। वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब के शिविर में 15 लोगों की नि:शुल्क मधुमेह जांच और पांच मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया। इसे सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक सिन्हा, सचिव अखिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, रेखा वर्णवाल, अंजू देवी, शिवा प्रसाद, माला शर्मा, डॉ राजेंद्र महतो, डॉ एमके मंजुल, रेखा मंजुल आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...