पीलीभीत, मई 30 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्प्रिंगडेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज की ओर से शहर के माधोटांडा रोड के समीप ठंडे शरबत का प्याऊ लगाया गया। ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी में राहगीरों और सिद्ध बाबा मेले मे जा रहे श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई। गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। प्याऊ का शुभारम्भ महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमन्त जगोता ने शरबत वितरण कर किया। डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष शिवशंकर के निर्देशन में शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और प्रत्येक आने-जाने वालों को मीठे और ठंडे शरबत का वितरण किया। शरबत वितरण में विद्यार्थी वर्ग से ईशा चौधरी, रेशमा, गौरीसा लोहिया, दानिया मिर्जा, शिवि, प्रिया, अंजलि, आकांक्षा वर्मा, आयुष, गुंजन, सोनाली भारती, कशिश, प्राची, रूबी, निशि, रेखा...