गंगापार, जनवरी 29 -- बुधवार को मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ मेला में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को नवाबगंज पुलिस रास्ता बताती रही।नवाबगंज नो एंट्री के पास लखनऊ हाईवे पर पुलिस मुस्तैद रही। मंगलवार देर रात से मौनी अमावस्या स्नान के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों को सुविधाजनक रास्ते की जानकारी देने के लिए इंस्पेक्टर नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ जुटे रहे। संगम स्नान कर लौटे ज्यादातर श्रद्धालु श्रृंग्वेरपुर निषादराज पार्क पहुंचे और वहां के दृश्य को देखकर आनंद की अनुभूति महसूस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...