आगरा, जून 2 -- भारत विकास परिषद नवज्योति शाखा की ओर से गंगा दशहरा के उपलक्ष में बल्केश्वर चौराहा पर ठंडे मीठे केवड़ा युक्त दूध का वितरण किया गया। शुभारंभ संस्थापक सतीश गोयल, प्रदीप अग्रवाल, डॉ. अमित सिंघल, गौरव बंसल, संजीव अग्रवाल, संरक्षक अजय शिवहरे, श्रीनाथ गुप्ता, बृज प्रान्त अध्यक्ष उमेश बंसल, पार्षद मुरारीलाल गोयल, पूजा बंसल और नीरज गुप्ता ने शनिदेव मंदिर पर भगवान को पुष्प अर्पित कर भोग प्रसाद लगाकर किया। अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल और सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि राहगीरों ने निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा पर मीठे शरबत का दूध पीकर ठंडक का अहसास किया। कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और महिला सहभागिता नीलू जैन ने कहा वितरण के दौरान तरबूज, खरबूजे, लीची, खुमानी आदि फलो का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर संयोजक पंकज गर्ग, रोहित अग्रवाल, सचिन गोयल, गौ...