गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के पास रविवार को श्रीसनातन सेवा समिति ने निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान में निशुल्क प्याऊ प्यासे राहगीरों को राहत देने का काम करेगा। समिति के सदस्य रामकुमार शर्मा ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान के चलते रास्तों पर पैदल चल रहे राहगीरों पानी नहीं मिल पाता था। ऐसे में यह प्याऊ राहगीरों को राहत देने का काम करेगा। इस मौके पर आरसी शुक्ला, पंकज गर्ग, वीके शर्मा, विक्रांत गुप्ता, पीएस श्रीवास्तव और अजय अग्रवाल मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...