मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स की 132वीं शाखा का उद्घाटन मंगलवार को रास वर्ल्ड के सीईओ सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ईं. राहुल श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में इसके खुल जाने से यहां के खिलाड़ियों को भी सुविधा मिलेगी। शहीदों व अनाथ बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ कर्राटे यूनिफॉर्म व किट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर रास वर्ल्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सेंडाई शिल्पी सोनम, एडमिनिस्ट्रेटर प्रभात कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर प्रियंका, ज्वाइंट डायरेक्टर ओमप्रकाश, भाजपा नेत्री पूनम वर्मा, सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच के कोषाध्यक्ष संजीव सोनू, मैनेजर तन्नू श्री, कोच रोहित प्रजापति मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...