आगरा, अक्टूबर 11 -- ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में भव्य डांडिया महोत्सव आयोजित हुआ। छात्रों ने गरबा और डांडिया रास में जमकर नृत्य किया। शिक्षकों और छात्रों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर उत्सव में भाग लिया। कॉलेज परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों का सामूहिक नृत्य रहा। संस्था की मैनेजिंग इंडस्ट्री मंजरी अग्रवाल ने कहा कि ऐसे उत्सव छात्रों में आपसी प्रेम और सांस्कृतिक एकता का संदेश देते हैं। महिमा गोस्वामी, नैतिक, पारस, पियूष और साजिद आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...