बुलंदशहर, अगस्त 27 -- ककोड़। कोतवाली के गांव सुनपेड़ा में रास्ते में निकलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव निवासी आशा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार को वह अपने पति रूकपाल व पुत्री के साथ पशुओं को चारा लेने जंगल जा रही थी। तभी रास्ते में आकाश बुग्गी से ईंट उतार रहा था। रास्ते निकलने को लेकर उससे कहासुनी हो गई। आरोपी ने अपने भाई विपिन और पिता मन्नी के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें उसके व पति को चोटें आई। दूसरे पक्ष से आकाश ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि आरोपी पक्ष के सचिन, मुकेश व रूकपाल ने उसके साथ लाठी-डंडे व ईट-पत्थर से मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...