कौशाम्बी, अगस्त 20 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के चौराहा स्थित लिंक मार्ग में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को बुधवार को डीएम ने मौके पर पहुंचकर हटवा दिया। दबंग ने रास्ते में दीवार खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया था। डीएम ने मौके पर खड़े होकर जेसीबी लगाकर चहारदीवारी को गिराकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराया। बुधवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने नगर पंचायत चरवा का औचक निरीक्षण किया। चरवा चौराहे के लालजी वर्मा ने डीएम से शिकायत किया था कि लिंक मार्ग पर एक दबंग परिवार ने अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। बुधवार को मौके पर पहुंचे डीएम ने अतिक्रमण को हटवा कर रास्ते को कब्जा मुक्त कराया। वहीं बाबा तारा में सड़क के किनारे गाटा संख्या 2096/ग्राम सभा में दो पक्ष अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे थे। वह लोग चरही बनाकर मवेशी बांधना व अन्य अस्थायी अतिक्रमण कर लिए थ...