हरदोई, जून 12 -- हरदोई। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र में एक वृद्ध की रास्ते में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। मेवाराम 62 वर्ष निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना बेहटा गोकुल सुबह घर से लगभग 10 बजे टोंडरपुर गए। वहां से तालाब से भसींडे की सब्जी लेन के बाद टोंडरपुर-सलेमपुर मार्ग पर जा ही रहे थे। अचानक रास्ते में बेसुध होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। चिलचिलाती धूप में मृत अवस्था में वृद्ध व्यक्ति को पड़ा देखकर राहगीरों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रेमपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...