भदोही, फरवरी 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर में दो-चार पहिया वाहन खड़ी होने से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। निर्धारित स्थल पर वाहन खड़ा करने की बात कहने पर मनबढ़ बाइक सवार होमगार्ड से विवाद करने पर उतारु हो जाते हैं। जिला अस्पताल में सुबह दस बजते ही मरीज अपनी बाइक और कार को मनमाने ढंग से खड़ी कर देते हैं। ऐसे में एंबुलेंस चालक भी जहां स्थान मिला वहां एंबुलेंस खड़ी कर देते हैं। इससे दिव्यांग व वृद्ध मरीजों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वाहन व्यवस्था की देखरेख को तैनात होमगार्ड से मनबढ़ बाइक सवार विवाद करने पर उतारु हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...