नोएडा, जून 9 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर के मोहल्ला खत्तीवान में चार लोगों ने बाजार जाते समय रास्ते में रोककर पिता-पुत्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अनस की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित अनस ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम उनके पिता यूनुस किसी काम से बाजार जा रहे थे। इसी बीच मोहल्ला खत्तीवान के रहने वाले सगीर, मुन्ना, सरताज और फैजान ने यूनुस को रास्ते में रोक कर मारपीट की। शोर की आवाज सुनकर रिजवान अपने पिता को बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी लाठी डंडे से पीटा। आरोपियों की पीड़ित परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोपियों ने रंजिशन हमला किया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...