हाथरस, जून 22 -- हाथरस। शहर की मालिन गली में आरोपियों ने रास्ते में रोक कर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के सरक्यूलर रोड निवासी प्रशान्त वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि प्रशांत वर्मा शाम को करीब सात बजे चमन गली से अपनी नानी के घर से घर वापस जा रहा था। आरोप है कि नानी के घर से कुछ दूरी पर ही आरोपी छोटू निवासी गंगचौली, सुमित निवासी बुर्ज वाला कुआं, चिराग वर्मा निवासी गली बंदरवन ने युवक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में युवक घायल हो गया। हंगामा व शोर होने पर आस-पास के लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...