बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नेकपुर निवासी नरेंद्र उर्फ नकुल ने बताया कि शनिवार को वह किसी कार्य से जवां गांव गए थे। जहां से वापस घर आने के दौरान गांव में कुछ लोगों ने उनको रोककर अभद्रता की। आरोप है कि उक्त लोगों ने उनके साथ लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित के परिवार के लोग वहां बीच-बचाव करने पहुंचे। यह भी आरोप है कि तभी एक आरोपी ने तमंचे से उनके ऊपर फायरिंग की। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कराया। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...