रुडकी, सितम्बर 11 -- गीतांजलि विहार कॉलोनी रुड़की निवासी अमित कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर गांव मझौल जबरदस्तपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य है। वह बुधवार को बाइक से अपने रुड़की स्थिति निवास स्थान से ग्राम कोटवाल आलमपुर होते हुए नहर पटरी से कॉलेज जा रहे थे। ग्राम कोटवाल आलमपुर से कुछ आगे नहर पटरी पर अज्ञात दो लोगों ने जिनके हाथ में लाठी भी थी। उन्होंने जबरदस्ती उसकी बाइक को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। जाते समय उन्होंने बाइक भी तोड़ डाली। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...