रामपुर, जून 8 -- रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के मधुपुरी गांव निवासी अरबाज खान और आरिफ अपनी बहन की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जा रहे थे। रास्ते में अलीनगर उत्तरी के सामने से गुजर रहे थे, तब एक बच्चा उनकी बाइक के सामने आकर गिर गया, लेकिन उसे चोट बिल्कुल भी नहीं आई। जिसके बाद दोनों वहां से चल दिए। कुछ दूर निकलने के बाद दोनों को कुछ युवक ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...