प्रयागराज, नवम्बर 20 -- परीक्षा देकर दोस्त के साथ घर लौट रहे दसवीं कक्षा के एक छात्र को रास्ते में रोककर पीटा गया। घटना एयरपोर्ट क्षेत्र की है। छात्र के पिता ने चार पर नामजद व इतने ही अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आवास विकास कॉलोनी झलवा निवासी राजेश कुमार सिंह की तहरीर के मुताबिक उनका बेटा आकर्षराज सिंह खेलगांव पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। वह 17 नवंबर को परीक्षा देकर अपने दोस्त अरिंदम सिंह के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में रेलवे फ्लाईओवर के पास थार और बुलेट सवार तेजस केशरी, स्कूल के छात्र आबीद और दूसरे स्कूल के छात्र अरसान व जिकरान तथा तीन-चार अन्य ने रोककर डंडे व बेल्ट से पीटा। दोस्त अरिंदम ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। राहगीरों ने आकर्षराज को गाड़ी में बैठाकर वहां से बाहर निकाला त...