बांदा, जुलाई 1 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थानाक्षेत्र के गांव पतवन निवासी सुधीर यादव के मुताबिक, बहन का मकान बन रहा है। रुपये देने के लिए ममसी खुर्द जा रहा था। रास्ते में कमासिन ओरन रोड के पर गांव निवासी आशीष, संग्राम निवासी अंडौली बबेरु व राजा निवासी पछौहा ने रोका। शराब के नशे में गालीगलौज करते हुए जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर मारपीट की। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया और रुपये दिलवाए। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़त ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...