मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मलपुरा गांव निवासी व्यक्ति ने निकटवर्ती गांव निवासी दूसरे समाज के युवकों पर उसके पुत्र के साथ मारपीट कर उसे गायब कर देने का गंभीर आरोप लगाया है। बुधवार को भोपा थाने पर पहुंचे परिजनों ने युवक की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा निवासी लोकेश ने भोपा थाने पर पहुंचकर बताया कि बीते मंगलवार को वह परिवार सहित बाहर गया हुआ था। उसका पुत्र पप्पू घर में अकेला था। देर शाम पप्पू गांव स्थित एक दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहा था तभी रास्ते में ही दूसरे समाज के युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के चलते दूसरे पक्ष के पांच आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उसका पुत्र पप्पू घर...