बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने बलवा व मारपीट की घटना में तीन नामजद समेत सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाने के बगही निवासी श्रवण कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अजीत उर्फ सोनू, सचिन व शिवम निवासी मरवटिया ने गत नौ अगस्त को जिभियांव चौराहे के पास एक व्यक्ति से धमकी देते हुए कहा कि पशु चरन निर्माण के लिए पैसा निकालने के संबंध में अधिकारियों से जिसने शिकायत किया है। उनमें से दो लोगों को मारेंगे तो पूरा गांव शांत हो जाएगा। इसी बात को लेकर गत 14 अगस्त की शाम करीब चार बजे गांव के रंजीत के साथ उनके बुआ के घर जा रहा था। गौरी गांव के पास तीन बाइक से आठ-नौ लोग आए और साजिशकर्ताओं के कहने पर उन्हें अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लि...