चंदौली, नवम्बर 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां कस्बा में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर नाली की सफाई न होने से नाबदान का पानी बह रहा है। यहां से सौ मीटर की दूरी पर खण्ड विकास कार्यालय है, जहां सभी अधिकारी बैठते है। नाबदान का पानी घरों के बाहर बहने और जमा होने से निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को घरों के सामने जलभराव और पानी बहने से लोगों को परेशानी हुई। नाली की सफाई न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। चहनियां कस्बा का ज्यादातर हिस्सा खण्डवारी गांव सभा मे आता है। पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग भी खण्डवारी गांव सभा में है। जिस पर खण्ड विकास कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, मुख्य आंगनवाड़ी कार्यालय है। खण्ड विकास कार्यालय से सौ मीटर और बाल विकास कार्यालय के ठीक सामने नाबदान का गंदा पानी बह रहा है। यह समस्या विगत कई म...