चम्पावत, नवम्बर 20 -- टनकपुर। मनिहारगोठ ग्राम पंचायत में बाहरी भूमि विक्रेताओं पर सार्वजनिक रास्ते में अतिक्रमण कर दीवार लगाने का आरोप लगा है। इसे लेकर ग्राम प्रधान शहाना खातून के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार जगदीश नेगी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बाहरी लोग क्षेत्र के ग्रामीणों के पुश्तैनी रास्ते को बंद कर रहे हैं। ये लो रास्ता बंद कर पक्की दीवार बना रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के लोगों की आवाजाही बाधित हो जाएगी। ज्ञापन में रिजवान हुसैन, मोहम्मद यामीन, नजिर हुसैन आदि के हस्ताक्षर हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...