अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के भवानी गांव में रास्ते में दीवार खड़ी कर गड्ढा खोद देने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। गांव निवासी राम पूजन तिवारी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थन पत्र देकर रास्ते में निर्मित दीवार को गिरवाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि गांव के मालिक तिवारी ने रास्ते मे जबरदस्ती दीवार का निर्माण कर दिया है। दीवार के बगल में गड्ढा भी खोद दिया है, जिससे रास्ता बंद होने से लोग अपने घरों तक नहीं पहंुच पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...