गंगापार, सितम्बर 17 -- विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुंदावा,खंटगिया और जसरा के बीच में बसी बस्ती के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। आने जाने वाले मार्ग पर बढ़े झाड़़ियों के कारण आए दिन लोग चुटहिल हो रहे हैं। बार बार शिकायतों के बाद भी झाड़ियों को साफ नहीं किया जा है। प्रयागराज बांदा हाइवे पर स्थित बैक आफ बड़ौदा शाखा जसरा से अंदर जाने वाले मार्ग और जसरा रेलवे फाटक के पास से उत्तर दिशा की ओर जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों ने कब्जा कर लिया है। इसके कारण बीच बस्ती के लोगों को आने जाने मे काफी परेशानी हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत भी की गई है किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे कस्बे के लोग परेशान है। बताया कि यह बस्ती तीन ग्राम पंचायतों की अंदर आती है। कुछ भाग जसरा में तो कुछ भाग खंटगिया और जसरा में है। इसके ...