नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। पुलिस ने बुराड़ी इलाके में एक शख्स को ई-रिक्शा में बैठी छात्राओं का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्रा ने जानकारी होने पर युवक के मोबाइल की जांच की तो पांच वीडियो मिले। छात्रा ने बुराड़ी थाने में गुरुवार को शिकायत दी थी। संत नगर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह डीयू के एसओएल में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। गुरुवार को वह अपनी सहेली के साथ किंग्सवे कैंपस से ई-रिक्शा में सवार होकर घर जा रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा में बगल में बैठा युवक अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसने इस हरकत की अनदेखा कर दिया। इसी बीच पीड़िता की सहेली ने देखा कि युवक के मोबाइल की फ्लैश लाइट जली हुई है। दोनों ने शोर मचाया और ई-रिक्शा को बुराड़ी थाने के सामने रोक दिया। आरोपी के मोबाइल की ...