अमरोहा, जून 4 -- रास्ते में घेरकर मारपीट करने से जुड़ी घटना में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर नवादा निवासी रिहासत बीती एक जून की सुबह किसी काम से चौधरपुर जा रहा था। आरोप है कि गांव निवासी सगे भाई शहनवाज, अली मुनफैज के साथ मुस्तफा व फुरकान ने रास्ते में घेरने के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...