बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गत तीन सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी 17 वर्षीय बेटी साइकिल से अपने छोटे भाई शुभम के साथ दवा लेकर जा रही थी। रास्ते में गन्ने के खेत के पास पहले से आरोपी हरिश्चन्द्र यादव खड़ा था। उसने बेटी की साइकिल के आगे बाइक लगा दी। बेटी ने टोका तो अपशब्द कहते हुए अश्लील हरकत की और धक्का दे दिया। इसके बाद धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...