नोएडा, नवम्बर 5 -- शर्मनाक ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के समीप मंगलवार की रात एक युवक ने रास्ते में अकेली खड़ी महिला से छेड़छाड़ की। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फलैदा गांव निवासी युवक मंगलवार की देर शाम अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर जेवर के बाजार जा रहा था। वह दयानतपुर गांव के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। वह रास्ते में अपनी पत्नी को बाइक के पास अकेली छोड़कर गांव में पेट्रोल लेने चला गया। दयानतपुर गांव निवासी युवक ने रात के अंधेरे में महिला को अकेली खड़ी देखकर छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग गया। कुछ देर बाद युवक पहुंचा तो महिला ने आरोपी की हरकत के बारे में बताया। युवक अपनी पत्नी को लेकर जंगल की तरफ गया। यहां एक खेत में ट्यूबवे...