लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- मझगईं थाने के बल्लीपुर गांव के रोशनलाल ने बताया कि पड़ोसी सूरज के घर से किसी ने रास्ते पर पानी फेंका था। उसके विरोध करने पर सूरज, रामसागर और उनके घर की महिलाओं ने उसे घेर लिया और फिर उसके घर में घुसकर उसे पीटने लगीं। पत्नी के बीच-बचाव की कोशिश करने पर उसे भी पीटा। रोशनलाल के हाथ में चोट के साथ पत्नी और बच्चे भी जख्मी हो गए। पड़ोसियों ने यूपी 112 और मझगईं थाने को सूचना दी। पुलिसवालों ने उनको पलिया सीएचसी भेजा। एसओ राजू राव ने बताया कि फूलमती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...