गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- ट्रांस हिंडन। लिंकरोड थानाक्षेत्र में रास्ते पर कब्जा कर निर्माण कराने का मामला है। शिकायतकर्ता पवन कुमार ने पड़ोसी अनिल कुमार, उनकी पत्नी हेमलता देवी, बेटे चंदन कुमार व राजेश कुमार, दोनों की पत्नी ब्रजेश कुमार और नंदलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों का अलग रास्ता है। बावजूद इसके उनके रास्ते पर गेट लगाकर छज्जा बना लिया, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। आरोप है कि विरोध पर उन्हें दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जांच के आधार पर संबंधित विभाग को भी पत्र भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...