फतेहपुर, अप्रैल 1 -- फतेहपुर,संवाददाता। नगर के महरहा रोड में परिवहन विभाग के हो रहे बस स्टॉप के निर्माण में पीछे स्थित नई बस्ती के रास्ते को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगो ने कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए रास्ता निकाले जाने की मांग की है। जिस पर निर्माण करा रहे ठेकेदार ने उच्चाधिकारियों से मिलकर बात किए जाने का आश्वासन दिया है। रोडवेज बस स्टॉप की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा नए सिरे से निर्माण कार्य कराए जाने व बाउंड्री वॉल कराए जाने का कार्य शुरू करवाया था। जिस पर रविवार की दोपहर लगभग दो बजे पीछे स्थित नई बस्ती के लोगो ने बाउंड्रीवाल कराए जाने पर आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। उनका कहना था कि नई बस्ती तक जाने के लिए बस स्टॉप के अंदर से रास्ता चाहिए।...