बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता रास्ते को लेकर हुए विवाद में परिवार के लोगों ने ससुर व बहू को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी 64 वर्षीय मकबूल उर्फ मुंसी का बुधवार की सुबह रास्ते से निकलने को लेकर भाई जुम्मन से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों ने मकबूल को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ससुर को पिटता देख 22 वर्षीय बहू शाकरा पत्नी जमालुददीन बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...