गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव नंगला बेर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। गांव नंगला बेर निवासी प्रमोद का पड़ोसियों से काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को फिर से इस बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दबंगों ने प्रमोद की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस आरोपी राजेन्द्र, लोकेश और उज्जदेया की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...