जौनपुर, नवम्बर 20 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भुवाला पट्टी गांव में बुधवार की शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित सात लोगों का चालान कर दिया। गांव निवासी रामेश्वर पटेल पुत्र विक्रमा पटेल का जियालाल पटेल पुत्र रामरेखा पटेल से रास्ते को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम को उसी रास्ते के लिए दोनों पक्षों में जमकर बवाल और गाली गलौज होने लगी। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने एसआई मुख्तार राम को मौके पर भेजा। वहां पर पहुंचकर पुलिस ने एक पक्ष के रामेश्वर पटेल उनकी पत्नी मानती पटेल, दिलीप पटेल पुत्र स्वर्गीय राजदेव पटेल, पुष्पा देवी पत्नी राजकुमार पटेल तथा दूसरे पक्ष के जियालाल उनके पुत्र आय...