भदोही, नवम्बर 11 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के उपरौठ गांव में पुरानी रंजीश तथा सार्वजनिक रास्ते की विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हुए। इलाज के लिए घायलों को ट्रामा सेंटर औराई से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। गांव निवासी सूरज सिंह, रितेश, शुभम सिंह, धीरज सिंह को मारपीट में चोटें आईं। आरोप लगाया कि जमीन की नापी के दौरान लेखपाल की मौजूदगी में मारपीट हो गई। सूरज सिंह ने पांच नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने पीटने वह धमकी देने का मुकदमा कायम किराया है। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...