गंगापार, अक्टूबर 29 -- यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में सार्वजनिक रास्ते और जमीन के विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने महिला और उसकी गर्भवती बेटी पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में बुधवार को रास्ते को लेकर विवाद फिर भड़क गया। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोगों ने रास्ता रोकने का विरोध करने पर एक महिला पर फावड़े से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उसकी गर्भवती पुत्री के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हमलावर हमला करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस विवाद पर 6 जून 2025 को ग्राम प्रधान और गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में समझौता हुआ था, लेक...