प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- परियावां। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अहमदगंज निवासी विजय कुमार विश्वकर्मा का मकान सड़क किनारे है। आरोप है कि मकान के पहले पड़ोसी ने मोरंग गिट्टी डालकर रोड जाम कर रखा है। इससे उसका डीजे नहीं निकल पाता। 17 मई को उसने गिट्टी हटाने को कहा तो उसे मारा पीटा और गाड़ी की लाइट क्षतिग्रस्त कर दी। विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पुत्तन, उसकी बेटी गुड़िया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...