देवघर, सितम्बर 24 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के कदई गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हुई है। पीड़ित कालेश्वर मंडल ने बताया कि उनके बेटे के साथ कुछ दबंग प्रवृत्ति के ग्रामीण रास्ते में आ-जा रहे लोगों को लेकर गाली-ग्लौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने कुदाल से हमला कर पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान आरोपी ने घर से बर्तन उठाकर ले जाने की भी बात कही गई है। पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जसीडीह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...