बाराबंकी, अगस्त 31 -- सआदतगंज। मसौली थाना क्षेत्र के किन्हौली गांव में रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मसौली थाना क्षेत्र के पूरे किन्हौली गांव की प्रीती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी रास्ते को लेकर उनसे रंजिश मानते हैं। वह सुबह घर पर कुछ काम कर रही थी, इसी दौरान अचानक उनके पड़ोसी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आ गए और मारने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने दौड़े पति नरेंद्र को भी लाठी - डंडे से जमकर पीटा। जिससे दोनों को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रीती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...