बाराबंकी, अगस्त 3 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के तारागंज गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। यहां के निवासी घनश्याम घर के बाहर पुआल डाल रहे थे। पड़ोसी प्रदीप कुमार ने मना किया तो दोनों में कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर घर के बाहर निकले दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए। घटना में रंजना, प्रदीप, घनश्याम व सुषमा देवी घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को इलाज एवं मेडिकोलीगल के लिए सीएचसी भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...