प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- नवाबगंज के बिबियापुर परियावां गांव निवासी आशीष कुमार और पुत्तीलाल के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। मामले में पहले दोनों पक्षों में समझौता भी हो चुका था। लेकिन गुरुवार को दोनों में विवाद और मारपीट होने लगी। आशीष ने यूपी 112 को फोन किया तो एसआई अकील अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर रहे थे। इससे दोनों पक्ष के लोग घायल भी हुए। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे को जान से मारने की भी धमकी दिया। एसआई की तहरीर पर पुलिस ने एक पक्ष से मनीष कुमार उर्फ जीतलाल, आशीष कुमार, राधेश्याम मौर्य, राहुल मौर्य, सुमन देवी पत्नी मनीष कुमार उर्फ जीतलाल और दूसरे पक्ष से पुत्तीलाल मौर्य, रंजीत मौर्य, संजीत मौर...