प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- दयालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रास्ते के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसपुर देवसरा पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है। आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और विपक्षी के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को पुलिस के साथ राजस्व टीम गई थी। विनोद के पक्ष की ओर रास्ते पर रखी लकड़ी के अवरोध का हटा दिया गया। धर्मेंद्र का आरोप है कि इसी बात को लेकर विपक्षियों ने शनिवार को धर्मेंद्र के पिता पर पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी में धर्मेंद्र का भाई अरविंद घायल हो गया। छत के ऊपर से की जा रही पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं...