प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव निवासी कल्लन और बृजेश कुमार के बीच गुरुवार सुबह रास्ते से मिट्टी हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई, किसी ने यूपी-112 को फोन किया। पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। मारपीट में एक पक्ष 60 वर्षीय कल्लन, उसकी 55 वर्षीय पत्नी सुखिया देवी, 25 वर्षीय बेटा मिथलेश, 24 वर्षीय बेटा बीरु निवासी बूढ़ेपुर, 24 वर्षीय आरती पत्नी अजय कुमार निवासी ताजपुर सरियावां कुंडा और दूसरे पक्ष से 59 वर्षीय पत्नी सोहनलाल, 36 वर्षीय उसका बेटा बृजेश कुमार निवासी बूढ़ेपुर, 33 वर्षीय रुपा पत्नी अजय निवासी पुरनेमऊ हथिगवां, 29 वर्षीय प्रमिला पत्नी केशलाल निवासी हीरागंज महेशगंज घायल हो गई। परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिल...