नैनीताल, मई 13 -- नैनीताल। लालकुआं के घोड़ानाला बिंदुखत्ता निवासी शंकर राम कोहली ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रास्ते पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए पड़ोसी पर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि उनके पड़ोसी के साथ उनका रास्ते को लेकर विवाद है। पड़ोसी ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे उन्हें गाड़ी से आने जाने में परेशानी हो रही है। कई बार पुलिस प्रशासन और अनुसुचित जाति आयोग में भी शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन जांच ठीक से नहीं की गई। आरोप है कि इससे पहले आरोपी ने उनकी पत्नी से मार-पीटकर उनकी गैर हाजिरी में समझौता पत्र लिखवा लिया। पीड़ित ने कहा है कि 10 दिन के अंदर मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो वह हाईकोर्ट तक पैदल मार्च निकालने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...