गंगापार, सितम्बर 18 -- स्थानीय प्रशासन के बार- बार जाने के बावजूद पकरी सेवार के सेवार गॉव स्थित मल्लाह बस्ती में रास्ते का विवाद नहीं सुलझ सका। डीएम के आदेश पर गुरुवार को दोपहर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह व भारी पुलिस फोर्स के साथ मल्लाह बस्ती गए। शिकायतकर्ता मदन निषाद से मिलकर रास्ते के बारे में जानकारी ली। मदन निषाद ने बताया कि उनके घर तक पहुंचने वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने भवन का निर्माण कर लिया है। जिससे घर तक पहुंचने वाला रास्ता बाधित है। मल्लाह बस्ती के लोगों ने बताया कि आबादी में कई घर बने हुए हैं। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो चुका है। संपर्क मार्ग पहुंचने में कुछ कच्चे पक्के मकानों को गिराने के बाद ही रास्ता मदन निषाद के घर तक पहुंचेगा। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। एसडीएम...